राष्ट्रीय

Budget 2024: वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन और संसद तक, तस्वीरों में देखें बजट के दौरान सीतारमण का अंदाज

मानसून का संसद सत्र सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो चुका है। इसी क्रम में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गठित नई सरकार का पहला बजट 23 जुलाई यानी आज पेश कर रही हैं। वह 31 मई, 2019 को नरेंद्र मोदी सरकार में पहली बार वित्त मंत्री बनी थीं। वह देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं। आज लगातार सातवीं बार बजट पेश कर नया रिकॉर्ड बनाया।

यह मोदी कार्यकाल 3.0 का पहला बजट है। इस बजट से आम आदमी की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे मोदी 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश किया

सबसे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर अपने घर से निकलकर नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय पहुंचीं।

यहां वह एक अलग उत्साह में दिखीं। बता दें, वह आज संसद में केन्द्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय के बाहर आकर पत्रकारों को बजट टैबलेट के साथ पहली तस्वीर दी।

इस दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त विभाग के अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे।

Gonda SP leader murder case : ओम प्रकाश हत्याकांड के आरोपी बीजेपी सभासद के गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन  

Related Articles

Back to top button