राजनीति
दो राज्यों की थाली में पकौड़ा और जलेबी… बजट पर खरगे ने संसद में बोला

राज्यसभा में दो राज्यों यानी बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बंपर घोषणाओं पर तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पकौड़ा और जलेबी की चर्चा छेड़ दी. जी हां, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो कल बजट पेश हुआ, उसमें किसी स्टेट को कुछ नहीं मिला मतलब सबकी थाली, बस दो राज्यों की थाली में पकौड़ा और जलेबी मिला.
न केरल को कुछ, न दिल्ली को
खरगे ने कहा कि न तमिलनाडु को कुछ मिला, न केरल, न कर्नाटक, न महाराष्ट्र, न पंजाब, न हरियाणा, न छत्तीसगढ़… दिल्ली और ओडिशा को भी कुछ नहीं दिया. ये सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए, किसी को खुश करने के लिए हुआ है. हम इसकी निंदा करते हैं. उनका इशारा एनडीए सरकार में शामिल घटक दल जेडीयू और टीडीपी की तरफ था.
मुझे उम्मीद थी कि कर्नाटक को ज्यादा मिलेगा
उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ इशारा करते हुए तंज कसा कि वह कर्नाटक से (राज्यसभा में) आई हैं. मेरी तो अपेक्षा यही थी कि सबसे ज्यादा मुझे ही मिलेगा लेकिन हमको तो कुछ नहीं मिला. हम इसके खिलाफ प्रोटेस्ट करेंगे. कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक करेंगे. खरगे ने आगे कहा कि जिस-जिस जगह विपक्षी पार्टी चुनकर आ गई, जिस जगह आपको नकार दिया गया उस जगह कुछ नहीं मिला. अगर आप ऐसा करते गए, अगर बैलेंस नहीं होगा तो गवर्नेंस कैसे होगा. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खड़ी हुईं और बोलना शुरू ही कर रही थीं कि विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. कुछ विपक्षी सदस्य अपनी सीट से उठकर चले गए.



