राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। इस मामले पर अब आठ अगस्त को अगली सुनवाई होगी।
अरविंद केजरीवाल की बढ़ी हिरासत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल की पेशी हुई।
इससे पहले 12 जुलाई को अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 25 जुलाई तक बढ़ा दी थी, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है।
वीडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए केजरीवा
ल
न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष अरविंद केजरीवाल को वीडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था। वह अपनी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामलों के सिलसिले में पेश हुए थे। और दूसरी तरफ दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 जुलाई को अरविंद केजरीवाल द्वारा दायर याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसमें आबकारी नीति मामले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी।
केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है। वहीं केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कहा कि पूरे सबूत आने पर ही कानून के तहत गिरफ्तारी हुई। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर भी आदेश सुरक्षित रखा है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.