बिग बॉस ओटीटी 3 में अब धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स की गिनती कम हो रही है। जल्द ही अनिल कपूर के विवादित शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इस बार मेकर्स ने अपना ये शो ज्यादा लंबे समय तक नहीं खींचा और एक ही हफ्तों में दो से तीन कंटेस्टेंट का पत्ता शो से साफ कर दिया।
अब बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में केवल 9 कंटेस्टेंट ही बचे हुए हैं और इस घर के ‘हेड ऑफ हाउस’ फिलहाल रणवीर शौरी है। हाल ही में अभिनेता घर में अपने करीबी दोस्त अरमान मलिक (Armaan Malik) से बातचीत करते हुए बताया कि उनके लिए सिर्फ पैसा मायने रखता है।
ट्रॉफी का अचार डालेंगे- रणवीर शौरी
रणवीर शौरी बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक माने जा रहे हैं। अरमान मलिक जिनका घर में लगभग सबसे झगड़ा हो चुका है, वह भी उनकी बात काटने से कतराते हैं। रणवीर अपनी बात तो कहते ही हैं, लेकिन जिस तरह से वह सीरियसनेस के साथ लोगों का मनोरंजन करते हैं, वह लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है।
काम न मिलने की वजह से बने बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा
आपको बता दें कि जब रणवीर शौरी ने शो में एंट्री ली थी, तो उन्होंने इस बात को क्लियर किया था कि उनके पास काम नहीं था। इस वजह से ही वह विवादित शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हुए हैं।
अभिनेता की ये ख्वाहिश थी कि इस सीजन को झगड़े के आधार पर न याद किया जाए, लेकिन बिग बॉस के घर में ऐसा होना मुमकिन नहीं है। उनके और सना मकबूल (Sana Makbool) के बीच ही ऐसी दुश्मनी हो चुकी है कि उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि वह बाहर जाकर कभी उनका मुंह नहीं देंगे।
Back to top button