लखनऊ के चौधरी चरण सिंह सहकारिता भवन स्थित सभागार में आयोजित एक दिवसीय सहकारिता कॉन्फ्रेंस में उन्नाव जनपद को दो पुरस्कार प्राप्त हुए… सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे. पी. एस राठौर द्वारा प्रमुख सचिव सहकारिता राजेश कुमार सिंह एवम निबंधक अनिल कुमार की उपस्थिति में उन्नाव जिला सहकारी बैंक को निक्षेप, ऋण वितरण , एवं वसूली, ओवरऑल परफॉर्मेंस में प्रथम पुरस्कार के साथ एवम सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अरुण सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक उन्नाव एवम सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय पांडे को सम्मानित किया गया …
जनपद का सहकारिता परिवार बैंक को मिली इस उपलब्धि से अपने आप को गौरांवित महसूस कर रहा है उल्लेखनीय है प्रदेश में सदस्यता महा अभियान में चतुर्थ स्थान प्राप्त करना एवं कार्य कुशलता व परफॉर्मेंस में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद की सभी शाखाएं लाभ पर एवम प्रगति की ओर अग्रसर है .

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.