सीएम योगी ने नए मंत्रियों का कराया परिचय
विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के चार नए मंत्रियों ओपी राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा का सदन में परिचय कराया। ये सरकार के नए मंत्री होगे जो सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होगे.
सीएम योगी विधानसभा में पहुंचे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विधानसभा पहुंच गए हैं। विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान कई विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात की।
सरकार जनता के सभी मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। उत्तर प्रदेश ने फरवरी में अपना बजट पारित किया था, मानसून सत्र में पहली अनुपूरक मांग सत्र में पेश की जाएगी। उत्तर प्रदेश देश की उभरती अर्थव्यवस्था की राह पर आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों में उत्तर प्रदेश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। मैं सभी जनप्रतिनिधियों से सदन के सुचारू संचालन में अपना योगदान देने का आग्रह करता हूं। सरकार जनता के सभी मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार सत्र में उठाए गए सभी मुद्दों के प्रति जवाबदेह होगी।
मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार
आपको बता दें कि सत्र के दौरान विपक्ष का रूख भी अक्रामक होने की पूरी संभावना है। हालांकि, रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलीय नेताओं ने सुचारू रूप से सदन चलाने में सहयोग करने का भरोसा दिया है। वहीं, सूत्रों की मानें तो विपक्ष की बाढ़, सूखा, बिजली कटौती और किसानों से जुड़े मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.