झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में 2 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 20 लोग घायल हो गए। कुल घायलों में पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं,जिनका इलाज घटनास्थल पर किया गया, हालांकि कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हावड़ा से सोमवार रात को निकली यह ट्रेन मंगलवार तड़के ही हादसे का शिकार हुई। चक्रधरपुर रेलवे संभाग के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों को रवाना करने के लिए ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर हुई। बाराबाम्बो के पास मुंबई-हावड़ा मेल के 22 में से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया गया है कि कुल 16 यात्री डिब्बे थे, एक पैंट्री कार थी, जबकि एक पावर कार थी। इनमें बी4 डिब्बे में एक यात्री की मौत हुई है। वहीं, इसी कोच में एक अन्य शख्स के फंसे होने की बात सामने आ रही है। घायलों को बाराबाम्बो में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
रेल हादसे पर अखिलेश यादव का बयान
अखिलेश यादव ने कहा कि उनके पास इतना बड़ा बजट है फिर भी दुर्घटना क्यों हो रही हैं? लोगों को सुविधाएं क्यों नहीं मिल रही हैं…आज की घटना में जिन लोगों की जान गई उनके लिए सरकार कुछ करें और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो उस के लिए कोई पुख्ता इंतजाम करें।”
डिप्टी कमिश्नर का बयान ,बचाव अभियान जारी
मामले को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के डिप्टी कमिश्नर कुलदीप चौधरी ने कहा कि, “बड़ाबांबू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की एक टीम मौके पर पहुंच रही है।” उन्होंने कहा, हावड़ा-मुंबई ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। दुर्घटना स्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले की सीमा के पास है।