उत्तर प्रदेशगोंडा

बृजभूषण शरण बोले- मैं जानता हूं भाजपा अब मुझे मौका नहीं देगी, मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता’, कहा- अखिलेश से कहना पड़ेग.

 मैं, जानता हूं कि अब भाजपा मुझे मौका नहीं देगी। मैं, मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता जो देखते हैं उन्हें देखने दो। यह बात सोमवार को परसपुर में कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी मिलने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कही। उन्होंने कहा कि ये सत्य है कि सरकार से संगठन बड़ा है, लेकिन मैं, किसी के बयान का समर्थन नहीं कर रहा हूं।

बोले- राहुल गांधी हर बात का कर रहे हैं विरोध

बुलडोजर नीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि घर ग्राम समाज में बना हो तो गिर सकता है, चकरोड पर बना हो तो गिर सकता है। अन्य स्थानों पर गिराने के लिए प्रक्रिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सरकार पर हमले को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि वह दो वर्ष तक नेता विपक्ष नहीं बन पाए। जनता ने मौका दिया तो अच्छे से निभाएं। मैं, देख रहा हूं कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे से नहीं कर रहे हैं। सिर्फ हर बात में विरोध कर रहे हैं।

अखिलेश से कहना पड़ेगा- भविष्यवाणी खत्म करें

कांग्रेस पार्टी के नेता या विपक्ष के नेता, जो उनसे जनता उम्मीद करती है वह पूरी नहीं कर पा रहे हैं। 2025 में गठबंधन टूटने के सवाल पर उन्होंने मुस्कुराकर कहा कि अखिलेश से कहना पड़ेगा कि वह भविष्यवाणी कम करें। पूर्व सांसद ने परसपुर के राजाटोला वार्ड में पीड़ित परिवार के घर जाकर स्वजनों को ढांढ़स बंधाया।

Related Articles

Back to top button