गोंडा। सपा के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह के पैतृक गांव बल्लीपुर और जलालपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है। आगामी छह अगस्त को दोनों मतदान केंद्रों पर वोटिंग होनी है।
पुलिसकर्मियों का कहना है कि बल्लीपुर पूर्व मंत्री का पैतृक गांव है। वहीं जलालपुर में पूर्व मंत्री के परिजन चुनाव मैदान में है। ऐसे में हाईप्रोफाइल की हैसियत रखने वाले इन दोनों गांव में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। एक तरफ जहां बीट अधिकारी लगातार गांव के स्थिति पर नजर रख रहें है वहीं रविवार के सुबह भारी पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह के अगुवाई में दोनों गांवों में पुलिस ने रूट मार्च कर लोगों में सुरक्षा का भरोसा जताते हुए निर्भय होकर मतदान करने का संदेश दिया। गौरतलब है कि जलालपुर गांव के पिछले ढाई दशक से प्रधानी पर पूर्व मंत्री के परिजन अथवा उनके समर्थित उम्मीदवार का कब्जा है। जबकी बल्लीपुर गांव में वर्तमान प्रधान अशोक सिंह गिंडू और पूर्व प्रधान देव नारायन सिंह के अलावा अन्य चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।