सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के डीए का एरियर न दिए जाने के फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि सरकार के ‘वैश्विक आर्थिक महाशक्ति’ बनने के दावे का मतलब क्या ये है कि कर्मचारियों को उनके अधिकार का पैसा भी नहीं मिले।
महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को फिर से भाजपा पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 साल के शासनकाल में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है।
उन्होंने सवाल उठाया कि यदि देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हो गयी है तो महंगाई इतनी ज्यादा क्यों है ? उत्तर प्रदेश में बिजली सबसे महंगी है जिसके कारण कोई उद्योग नहीं आ रहा है। निवेश और विदेशी निवेश को लेकर बड़े-बड़े आयोजन हुए लेकिन उत्तर प्रदेश में एक प्रतिशत भी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) नहीं आया है। आखिलेश के आरोप पर क्या पलटवर करेगी बीजेपी.

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.