दुनिया की दूसरी महंगी वस्तु कीमत – सिर्फ 850 करोड़,
परमाणु हथियारों, परमाणु बिजलीघरों में इस्तेमाल होता है
ये पदार्थ कहां से आया,कहां ले जा रहे थे?छोटेलाल,चंदन गुप्ता और चंदनराम नाम के तीन अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।
कुचायकोट थाना क्षेत्र से तीन तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस की टीम तीनों तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने न्यूक्लियर जैसा ही पदार्थ बरामद होने की पुष्टि की है. एसपी ने कहा है कि जब्त रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच आईआईटी मद्रास से कराने के लिए संपर्क किया गया है. इसे गुजरात से तस्करी कर लाया जा रहा था.
गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तमकुही राज थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग निवासी चंद्रदेव प्रसाद के पुत्र छोटेलाल प्रसाद, गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक निवासी योगेंद्र शाह के पुत्र चंदन गुप्ता और महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर मठिया निवासी हरेंद्र राम के पुत्र चंदन राम शामिल हैं.

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.