अयोध्या: रक्षाबंधन के मौके पर रामनगरी अयोध्या में मिठाइयों में मिलावट और खराब गुणवत्ता को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। खाद्य एवं रसद विभाग को शिकायत मिली थी कि यहां की कुछ मिठाई की दुकानों पर कीड़े लगीं मिठाइयां बेची जा रही हैं। इस शिकायत के आधार पर बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने कई मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें करीब 27,720 रुपये की सड़ी-गली मिठाइयां जब्त की गईं।
खाद्य विभाग की टीम ने रस कुंज नामक मिठाई की दुकान के कारखाने में छापा मारा, जहां उन्हें खराब मिठाइयां मिलीं। जांच के दौरान मिठाइयों में कीड़े रेंगते हुए पाए गए। जब्त की गई मिठाइयों में छेना, परवल और राजभोग जैसी मिठाइयां शामिल थीं। इसके अलावा, बूंदी, बूंदी के लड्डू, पनीर और छेने के सैंपल भी जांच के लिए लिए गए हैं।
खाद्य विभाग के अधिकारी मानिकचंद्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से खराब मिठाइयां बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान में रखते हुए विभाग ने इस अभियान को और तेज कर दिया है, ताकि मिलावटखोरी और खराब मिठाइयों की बिक्री पर रोक लगाई जा सके।
जांच के बाद जब्त की गई मिठाइयों को तुरंत नष्ट कर दिया गया और संबंधित दुकान मालिक को सख्त चेतावनी दी गई है। खाद्य विभाग ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि पर्व के दौरान लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित मिठाइयां मिल सकें। इस तरह की कार्रवाई से उम्मीद है कि अन्य दुकानदार भी सतर्क होंगे और गुणवत्ता से समझौता नहीं करेंगे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.