कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ हुए बर्बर रेप और हत्या के खिलाफ देशभर में 14 और 15 अगस्त की दरमियानी रात को विरोध प्रदर्शन हुए। ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान के तहत ये प्रदर्शन देश के कोने-कोने में हो रहे थे, जिनका मकसद महिलाओं की सुरक्षा पर जागरूकता फैलाना था। लेकिन इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बीच अचानक हिंसा फैल गई, जब करीब 40 गुंडों का एक समूह कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के बीच घुस आया। इसके बाद से स्थिति बिगड़ गई और पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
प्रदर्शनकारियों पर हुए इस हमले के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर है। खबर लिखे जाने तक, ममता बनर्जी की तरफ से इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है। ना ही उन्होंने कोई ट्वीट किया है। डॉक्टरों से ‘काम पर लौटने’ की अपील करने वाली मुख्यमंत्री ने उन पर हुए हमले के बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
देश के बड़े-बड़े संस्थानों जैसे दिल्ली के एम्स, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, आईआईटी, और आईआईएम में भी इस मामले को लेकर प्रदर्शन हुए। लेकिन कोलकाता में यह विरोध तब हिंसक हो गया, जब एक समूह ने अस्पताल के प्रांगण में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस पर पथराव किया। इस कारण पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा।
पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने अस्पताल के आपातकालीन बिस्तरों पर भी तोड़फोड़ की, जिससे वहां मौजूद डॉक्टरों, नर्सों और पुलिस अधिकारियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा। हमलावरों ने शॉर्ट्स और बनियान पहनी हुई थी, जिससे यह स्पष्ट था कि वे प्रदर्शनकारियों के बीच घुसपैठ करके आए थे। इस घटना के बाद, कोलकाता पुलिस के सीपी विनीत गोयल ने इसे ‘दुर्भावनापूर्ण मीडिया अभियान’ बताया।
वहीं, न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ममता बनर्जी ने बुधवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत किया था। उन्होंने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा, “आप मुझे जितना चाहें उतना गाली दें, लेकिन कृपया राज्य को गाली न दें।”
इस घटना ने न सिर्फ कोलकाता बल्कि पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर बहस छेड़ दी है। ममता बनर्जी की चुप्पी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।