इटावा जिले के आगरा-कानपुर हाईवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब कानपुर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, और पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इकदिल थाना क्षेत्र के पिलखर गांव के पास हुआ। कार चालक सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक महिला और बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में शोभारानी प्रजापति, उनके पति शिवनारायण, रामौतार, और चालक अंशु शामिल हैं। घायलों में पूनम और उनकी बेटी बेबी शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह कार चालक को झपकी आना बताया जा रहा है, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई। पुलिस और दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.