लखनऊ में 23 अगस्त को युवा राष्ट्रीय लोकदल का एक दिवसीय प्रतिनिधि और पदाधिकारी सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश मुख्यालय पर युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, और राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा शामिल थे।

सम्मेलन की शुरुआत भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन, और राष्ट्रगान से हुई। इस दौरान युवा रालोद के प्रदेश, क्षेत्रीय, मंडल, नगर, और जिला स्तर के अध्यक्षों ने भाग लिया और प्रदेश के युवाओं के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
लखनऊ में युवा राष्ट्रीय लोकदल सम्मेलन: संगठन को मजबूत करने और रोजगार पर जोर
मुख्य अतिथि त्रिलोक त्यागी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। #rld @RLDparty
Watch Read: https://t.co/aQHj50UIUR pic.twitter.com/eZfS6mI6Un— Nishchay Times (@NishchayTimes) August 23, 2024
मुख्य अतिथि त्रिलोक त्यागी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और 31 अक्टूबर तक संगठन विस्तार की अपील की। वहीं, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने बेरोजगारी की समस्या पर चर्चा की और कहा कि शिक्षा, कौशल विकास, और उद्यमशीलता विभाग द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

सम्मेलन में युवा हित में कई प्रस्ताव पारित किए गए। प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, बी एल प्रेमी, सत्येंद्र तोमर, चतुर्भुज निषाद, शैलेन्द्र द्विवेदी, विपिन द्विवेदी, इरफान पिण्डारी, विकास प्रधान, आनंद रंजन, आसिफ चौधरी, उमेश चौधरी, नीरज पटेल, सूर्य प्रताप सिंह पंचू पटेल, राजू चौहान, नितिन त्यागी, अनिल वर्मा, अनील राज, प्रदीप तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी, अनिकेत त्यागी, श्रीकांत धामा, शक्ति मालिक, राहुल धामा, उमेश चौधरी, हनी तोमर, सतीश चौधरी, अनुज चौधरी, सत्येंद्र यादव, धर्मेंद्र चौधरी, मुन्ना डागुर, अंकित चौधरी, रजत निर्वाल, सौरभ चौधरी, और अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं का उत्साहवर्धन किया। इस प्रकार, सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संगठन के प्रति जागरूक करना और राष्ट्रीय लोकदल की विचारधारा को आगे बढ़ाना था।





