कानपुर:कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुन्नीगंज में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कारनामों से हर कोई परिचित है।‘पन्नों को पलटेंगे तो काले कारनामों से उनका इतिहास भरा है। सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यही नहीं रुके उन्होंने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का नाम लिए बगैर कहा कि ‘गुंडागर्दी, अराजकता, बेटी-व्यापारी की सुरक्षा पर खतरा पैदा करना लाल टोपी की पहचान थी। इनका दिखाने वाला और असली चेहरा अलग है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनकी वजह से सीसामऊ की जनता को उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है। सपा वाले गरीबों की संपत्ति पर कब्जा व दंगे भड़काते हैं। यहां उस दिन दंगे भड़काने की साजिश हो रही थी, जब इसी माटी के सपूत राष्ट्रपति कानपुर आए थे। तब सीसामऊ का सपा विधायक सीसामऊ व कानपुर को दंगे की आग में झोंकने की साजिश कर रहा था। अब वह अपने कृत्यों की सजा भुगत रहा है। जब भी मौका मिलता है तो सपा अराजकता की मंशा को जाया नहीं होने देती।
