कानपुर: कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायक,सांसद,महापौर व जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान महापौर प्रमिला पाण्डेय ने मुख्यमंत्री के समक्ष कानपुर के तीन महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाए। इन मुद्दों में पी.रोड पर निर्माणाधीन अवैध कब्जा, कल्याणपुर थाने के पास अति प्राचीन सोमनाथ मंदिर के तालाब पर कब्जा और शहर में बने फ्लाईओवरों के नीचे हो रहे कब्जे शामिल हैं।
महापौर प्रमिला पाण्डेय ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया कि पी.रोड पर एक बिल्डर ने सैकड़ों साल पुराने धर्मशाला को गिराकर अवैध दुकानें बनाई जा रही हैं। इस धर्मशाला में प्राचीन राधा कृष्ण जी का मंदिर था, जिसकी अष्टधातु की मूर्तियां भी गायब कर दी गई हैं।
दूसरा मामला कल्याणपुर थाने के पास अति प्राचीन सोमनाथ मंदिर का है, जहां पर मंदिर परिसर में बेहद पुराने तालाब पर कब्जा करके धड़ल्ले से निर्माण कराया जा रहा है। महापौर ने बताया कि इस तालाब में स्नान करने से कुष्ठ रोग का निवारण होता है, लेकिन आज यहां पर तालाब की पूरी जगह पर कब्जा कर लिया गया है।
महापौर ने शहर में बने फ्लाईओवरों के नीचे हो रहे कब्जे का मुद्दा भी मुख्यमंत्री के सामने उठाया। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवरों के नीचे अवैध कब्जा करके दुकानें और अन्य निर्माण किए जा रहे हैं, जो शहर की सुंदरता को खराब कर रहे हैं।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने महापौर की सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
