लखनऊ में बीकेटी अस्ती क्रॉसिंग के पास 14 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना शनिवार रात की है, जब किशोरी मोमोज खरीदने गई थी। इसी दौरान दो युवकों ने उसे जबरन रोक लिया और जंगल में घसीटते हुए ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर आरोपियों ने किशोरी के हाथ पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गए।
किशोरी बदहवास हालत में खून से लथपथ घर लौटी। उसकी हालत देख परिवार वाले स्तब्ध हो गए और तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। रविवार को पीड़िता ने बीकेटी कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।
विरोध करने पर मारपीट:
मूसा नगर निवासी 14 वर्षीय किशोरी शनिवार रात करीब 8 बजे अस्ती रोड के पास मोमोज लेने गई थी। ठेले के पास पहुंचते ही बरगदी निवासी ऐश और उसका एक दोस्त वहां खड़े थे और उन्होंने किशोरी का पीछा करना शुरू कर दिया। ठेले से कुछ ही कदम दूर उन्होंने किशोरी को जबरदस्ती जंगल की ओर घसीट लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट और फिर गैंगरेप किया।
मुंह में ठूंसा कपड़ा:
आरोपियों ने किशोरी की आवाज दबाने के लिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा और उसे बुरी तरह पीटा। जब किशोरी ने विरोध करने की कोशिश की, तो उन्होंने ईंट से उसके हाथ पर हमला कर दिया। किशोरी दर्द से कराह उठी। गैंगरेप के बाद आरोपित उसे जंगल में छोड़कर भाग गए। किसी तरह से किशोरी घर पहुंची और अपने परिवार को घटना की जानकारी दी।
इस मामले में पुलिस ने गैंगरेप और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।





