दिल्ली–एनसीआर: गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घरों और ऑफिसों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के करूर इलाके में था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है।
जब भूकंप के झटके आए, उस समय लोग ऑफिसों में लंच के लिए तैयार हो रहे थे, लेकिन अचानक झटकों से डर के कारण सभी लोग इमारतों से बाहर निकल गए। पाकिस्तान के अलावा, भारत में दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र और नुकसान राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किमी की गहराई में था। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटकों के बाद कई जगहों पर लोग घबराहट में अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
इस घटना से लोगों में कुछ समय के लिए दहशत फैल गई, लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक नहीं ले रहा है रुकने का नाम

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.