राजनीति

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: विनेश फोगाट का चुनावी मैदान में दमदार आगाज, बृजभूषण पर किए पलटवार

हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपने चुनाव प्रचार का जोरदार आगाज कर दिया है। अपनी ससुराल की इस सीट से चुनावी मैदान में उतरने पर विनेश ने कहा कि वह अपनी कर्मभूमि को भी अपनी जन्मभूमि की तरह ऊंचाई तक ले जाएंगी।
विनेश फोगाट ने चुनाव प्रचार के दौरान एनडीटीवी से खास बातचीत में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया। बृजभूषण के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “बृजभूषण की बातों पर कोई विश्वास नहीं करेगा। मैंने पेरिस ओलंपिक के लिए ट्रायल्स दिए थे और क्वालिफाई करके ही गई थी। हम उनके सभी आरोपों को गलत साबित करेंगे

खेल के मैदान से सियासत के अखाड़े में कदम

विनेश फोगाट को जुलाना में चुनाव प्रचार के दौरान जोरदार समर्थन मिला। जब उनसे उनकी नई सियासी पारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “खिलाड़ी हमेशा दिल और मन से खेलता है। राजनीति में भी मैं पूरी सच्चाई और मेहनत के साथ काम करूंगी। हमारा पूरा समाज हमारे साथ है, 36 बिरादरी का समर्थन हमें मिल रहा है। अगर उनका आशीर्वाद रहा तो हम निश्चित ही अच्छा करेंगे।

मुख्य चुनावी मुद्दे: बिजली, सड़क और मूलभूत सुविधाएं

विनेश फोगाट ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र की समस्याओं पर भी ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा, “जब मैं लोगों से मिली, तो पता चला कि यहां बिजली की समस्या गंभीर है। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम इसे ठीक करेंगे। पानी, बिजली, खाना और मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों के पास होनी ही चाहिए। इसके अलावा, सड़कें भी एक मुख्य मुद्दा रहेंगी। हम क्षेत्र के विकास के लिए एक मैनिफेस्टो तैयार कर रहे हैं।

बृजभूषण के आरोपों पर सीधा जवाब

बृजभूषण शरण सिंह के उन आरोपों पर कि आंदोलन प्रायोजित था और विनेश ने ओलंपिक में गलत तरीके से जगह बनाई, विनेश ने कहा, “जंतर मंतर पर बैठने की परमीशन बीजेपी के दो नेताओं ने ली थी। ओलंपिक के लिए मैंने खुद से क्वालिफाई किया। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे झूठे हैं और अदालत में चल रहे केस के परिणाम पूरे देश के सामने आएंगे। कोई भी बात छुपी नहीं रहेगी।
विनेश फोगाट ने राजनीति के अखाड़े में अपना पहला कदम सच्चाई और जनसमस्याओं को हल करने के इरादे के साथ रखा है। जनता का समर्थन और उनके खेल के मैदान से जुड़े अनुभव उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में स्थापित कर रहे हैं। अब देखना होगा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट की यह नई पारी कितनी सफल होती है।

आयुष्मान भारत योजना: विस्तार से मिलेगा करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा – Nishchay Times

Related Articles

Back to top button