गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। 10 सितंबर की रात, गाजीपुर सिटी-गाजीपुर घाट स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर तीन मीटर तक गिट्टियां बिछाकर प्रयागराज-बलिया पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी। इस दौरान ट्रेन के इंजन पर पथराव भी किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने त्वरित कार्रवाई की और तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जिन्हें अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा
घटना रात करीब 9:15 बजे की है, जब प्रयागराज-बलिया पैसेंजर ट्रेन गाजीपुर सिटी-गाजीपुर घाट स्टेशन के बीच से गुजर रही थी। लोको पायलट को अचानक रेलवे ट्रैक पर गिट्टियों का एहसास हुआ। उसी दौरान ट्रेन के इंजन पर पत्थर फेंके जाने लगे। लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना घाट स्टेशन पर दी और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।
तीन युवक गिरफ्तार, रेलवे ट्रैक पर रखते थे गिट्टियां
आरपीएफ की जांच में सामने आया कि तीन युवकों, दानिश, सोनू कुमार और आकाश ने ट्रैक पर गिट्टियां बिछाईं थीं। ये तीनों गाजीपुर शहर के निवासी हैं और नियमित रूप से रेलवे ट्रैक के किनारे नशा करने जाया करते थे। घटना की रात इन्होंने ट्रेन को पलटाने की साजिश के तहत रेलवे लाइन पर गिट्टियां बिछा दी थीं। आरपीएफ ने तीनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच के बाद जेल भेज दिया है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी साजिशें
गाजीपुर में यह घटना तब सामने आई है, जब हाल ही में कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल बम से उड़ाने की साजिश की खबर आई थी। गाजीपुर की इस घटना ने रेलवे सुरक्षा की गंभीरता को और भी बढ़ा दिया है।
स्थानीय पुलिस और आरपीएफ अब यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा और निगरानी को और सख्त किया जाए।
वाराणसी में सिगरेट न देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच – Nishchay Times
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





