मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कानून-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने लव जिहाद, ईव टीजिंग और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि इन मामलों में बीट सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी तक की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश के हर जिले की समीक्षा शासन स्तर पर रोजाना की जा रही है और अधिकारियों की गतिविधियों की सीधी निगरानी हो रही है।
त्योहारों के दौरान रहे विशेष सतर्कता
मुख्यमंत्री ने त्योहारों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बारावफात, अनंत चतुर्दशी, पितृ पक्ष और आगामी शारदीय नवरात्र, विजयादशमी के समय माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखना होगा। किसी भी शरारतपूर्ण बयान या माहौल खराब करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि दूसरे समुदायों को भड़काने का कुत्सित प्रयास करने वालों पर विशेष नजर रखी जाए और ऐसी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाए।
महिला सुरक्षा बनी शीर्ष प्राथमिकता
सीएम योगी ने महिला और बच्चियों की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता बताया और कहा कि लव जिहाद, ईव टीजिंग और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने महिला पुलिस बीट अधिकारियों को सक्रिय रहने और पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। ऐसी घटनाओं पर सख्त जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें बीट सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी तक शामिल होंगे।
रेल पटरियों को क्षति पहुंचाने की साजिश पर विशेष नजर
मुख्यमंत्री ने रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त करने की साजिश के संकेतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर काम करें और इस प्रकार की घटनाओं पर नजर रखें। इस बड़ी साजिश में शामिल तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम और एसपी रखें मंत्रियों से संवाद
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने जिले के प्रभारी मंत्रियों से नियमित संपर्क में रहें। प्रत्येक माह मंत्रियों के जिलों में दौरे होंगे, जिसमें कोर कमेटी की बैठक भी होगी। डीएम और एसपी को जिले की गतिविधियों से मंत्रियों को अवगत कराते रहने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने जिलों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती का भी आश्वासन दिया, जिससे बेहतर समन्वय हो सके।
इस बैठक में सभी मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी और एसपी मौजूद थे, जिनसे मुख्यमंत्री ने सीधे संवाद किया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आगरा में युवती से एक्सप्रेस-वे पर दरिंदगी: वीडियो बनाकर दी धमकी – Nishchay Times

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.