नई दिल्ली: दीपावली और छठ के मौके पर रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने फेस्टिवल सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए **वंदे भारत स्पेशल ट्रेन** चलाने का निर्णय लिया है। सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन दिल्ली से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए चलेगी, जिसमें पटना, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गोरखपुर जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। यह पहली बार है जब वंदे भारत ट्रेन को इस प्रकार स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा, और इसमें कुल 20 कोच होंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस बार 108 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाई गई है। इसके अतिरिक्त, छठ पूजा और दीवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए कुल 12,500 कोच का प्रावधान किया गया है, ताकि यात्रियों को घर लौटने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन
रेलवे ने इस बार फेस्टिव सीजन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। साल 2024-25 में कुल 5,975 ट्रेनों की घोषणा की गई है, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। पिछले साल 4,429 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं, जबकि इस साल एक हजार से अधिक अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का प्रावधान किया गया है।
सभी जोन से स्पेशल ट्रेनें
रेलवे के विभिन्न जोनों से स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें नॉर्दर्न रेलवे से सबसे ज्यादा 130 ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं, एससीआर जोन से 104 और ईसीआर जोन से 99 ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है।
इस साल रेलवे ने अनुमान लगाया है कि त्योहारी सीजन में एक करोड़ से अधिक यात्रियों को घर पहुंचने में सुविधा होगी, जिससे वे बिना किसी बाधा के अपने परिवारों के साथ दीपावली और छठ का आनंद मना सकेंगे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.