गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के पहले दिन एक नई पहल के तहत महिलाओं के सम्मान और गरिमा को बढ़ाने के लिए सिविल लाइंस क्षेत्र में पिंक बस टॉयलेट का उद्घाटन किया। यह टॉयलेट महिलाओं की स्वच्छता और सुविधा के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, और इसकी संख्या अब दो हो गई है।
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद पिंक टॉयलेट का निरीक्षण किया और इसके अंदर की सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अलावा, उन्होंने टॉयलेट के पिछले हिस्से में बनाए गए कैफे का भी उद्घाटन किया, जहां महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। इस कैफे में खानपान की विभिन्न वस्तुएं उपलब्ध होंगी, और इसे जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित किया जाएगा।
पिंक बस टॉयलेट को कबाड़ घोषित रोडवेज की बसों को मोडिफाइड करके बनाया गया है, जिसमें इंडियन और वेस्टर्न टॉयलेट, वॉश बेसिन, और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इस टॉयलेट में बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर सिस्टम भी इंस्टाल किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के वाहनों, सीवेज सफाई की अत्याधुनिक मशीनों, बैंडीकोट रोबोट और डी-वॉटरिंग फीकल स्लज सेफ्टी मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन उपकरणों के जरिए महानगर की सफाई व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने की योजना है।
सीएम योगी ने कहा, “महिलाओं के लिए इस पिंक टॉयलेट का उद्घाटन नारी गरिमा को स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करना चाहिए।”
इस कार्यक्रम में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल, और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर की गई यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य और सफाई के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाती है और उम्मीद की जा रही है कि इससे महिलाओं को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.