पटना, बिहार – केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान के बाद बिहार की सियासी गलियों में हलचल तेज हो गई है। गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरपुर में दिए अपने बयान में कहा था कि अगर मुसलमान पाकिस्तान चले जाते, तो देश में लव जिहाद जैसी समस्याएं खत्म हो जातीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश का बंटवारा सही तरीके से नहीं हुआ था। उनके इस बयान पर बिहार में तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, खासकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से।
अजित शर्मा का पलटवार और कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने गिरिराज सिंह के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, “सभी हिंदू स्वाभिमानी और जागरूक हैं, तभी देश आगे बढ़ रहा है। गिरिराज सिंह का यह कहना कि हिंदू एकजुट हों, केवल देश को बांटने का काम कर रहा है।” अजित शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि उनके बयानों से देश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा हो सकता है।
गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ पर सियासी घमासान
गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से भागलपुर से ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकालने वाले हैं, जो बिहार के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी और इसका समापन किशनगंज में होगा। इस यात्रा को लेकर भी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं। अजित शर्मा ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, “आप बेगूसराय से सांसद हैं, लेकिन आप वहां यात्रा नहीं निकाल रहे हैं और भागलपुर में आ रहे हैं। इसका क्या मतलब है?”
अजित शर्मा ने गिरिराज सिंह को नसीहत देते हुए कहा, “हिंदुओं को उंगली दिखाना बंद करें और रोजगार, महंगाई, और बाढ़ पीड़ितों पर बात करें। देश के असली मुद्दों से भटकाने की बजाय, जनता की समस्याओं का समाधान करें।”
राजद और कांग्रेस के हमले जारी
गिरिराज सिंह के बयान पर सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि राजद भी लगातार हमला बोल रही है। दोनों दलों का कहना है कि इस तरह के बयान समाज को बांटने का काम करते हैं और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देते हैं। कांग्रेस और राजद दोनों ने मिलकर केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर सख्त आपत्ति जताई है और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
गिरिराज सिंह का बयान: ‘हिंदुओं की स्थिति चिंताजनक’
गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा था, “हिंदुओं की स्थिति चिंताजनक है। अगर मुसलमान पाकिस्तान चले जाते, तो देश में लव जिहाद जैसी समस्याएं नहीं होतीं। हमारे पूर्वजों ने देश का सही तरीके से बंटवारा नहीं किया था।” इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल में गर्मी आ गई है और विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर गिरिराज सिंह को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ से पहले उनके बयान ने बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। विपक्षी दल लगातार उन पर हमलावर हैं और उनकी यात्रा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर क्या राजनीतिक घटनाक्रम होते हैं और प्रधानमंत्री मोदी गिरिराज सिंह के बयान पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।
आईआईटी कानपुर में पीएचडी छात्रा की आत्महत्या: सुसाइड नोट में झलका अकेलापन और तनाव – Nishchay Times

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.