क्राइम

यूपी में जंगल राज: 14 साल की दलित बच्ची से रेप के बाद हत्या

लखनऊ : चिनहट के लौलाई थाना क्षेत्र में शौच के लिए गई नाबालिग से तीन युवकों द्वारा दरिंदगी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि खेतों में घात लगाकर पहले से बैठे आरोपियों ने नाबालिग को पकड़कर बंधक बनाया. उसके हाथ पैर उसी के दुपट्टे से गल दिए और दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपियों ने दुपट्टे से नाबालिग का गला कस कर मारने की कोशिश भी की. झाड़ियों में नाबालिग को बेसुध पड़ी देख गांव के कुछ लोगों ने शोर मचाकर परिजनों को सूचना दी. साथ ही लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

एडीसीपी शशांक सिंह का कहना है कि घटना चिनहट के लौलाई थाना क्षेत्र की है. क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 14 साल की नाबालिग सुबह शौच गई थी. खेतों में पहले से घात लगाए बैठे कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरन गैंगरेप किया. इसके बाद युवकों ने नाबालिग के हाथ-पैर व गला कसकर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. नाबालिग के परिजनो की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पाक्सो समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button