क्राइम

बाराबंकी में कैंसर के इलाज की आड़ में धर्म परिवर्तन का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कैंसर के इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां झाड़-फूंक और प्रार्थना सभा के जरिये लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मौके से धार्मिक पुस्तकों को भी जब्त किया गया है।
यह मामला बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के नरोत्तामऊ घाट गांव का है। गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के घर के बाहर तिरपाल बिछाकर लगभग तीन दर्जन से अधिक महिलाएं, पुरुष और बच्चे बैठे हुए थे। पूछताछ करने पर पता चला कि तीन लोग प्रार्थना सभा और झाड़-फूंक के जरिये कैंसर का इलाज बता रहे थे। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने जानकारी दी कि यहां ईसाई धर्म से जुड़े लोग प्रभु यीशु का गुणगान कर रहे थे और धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे थे।
विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस घटना की सूचना कोठी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी श्यामू, मैहर कश्यप, मेघरानी, नेपालगंज थाना जैदपुर निवासी बादल गौतम और कोठी थाना क्षेत्र के नरोत्तामऊ घाट निवासी राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी पर ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है।
पुलिस ने इनके पास से ईसाई धर्म से जुड़ी कुछ धार्मिक पुस्तकें भी बरामद की हैं। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही उनके बैंक खातों की जांच की जा रही है और उनकी अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। मामले की तह तक जाने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं और सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button