लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच में हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने भाजपा पर जानबूझकर दंगा कराने का आरोप लगाया, और कहा कि यह साजिश आगामी चुनावों में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए रची गई है।
करहल उपचुनाव में तेज प्रताप के नामांकन पर भाजपा पर निशाना
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के नामांकन में पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि करहल की जनता हमेशा सपा और नेताजी का साथ देती आई है। उन्होंने कहा कि इस बार तेज प्रताप भारी बहुमत से जीतेंगे, और चुनाव परिणाम ऐतिहासिक होंगे।
बहराइच हिंसा पर भाजपा की साजिश का आरोप
अखिलेश यादव ने बहराइच हिंसा को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा ने जानबूझकर बहराइच में दंगा कराया है, क्योंकि चुनाव नजदीक हैं। भाजपा राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसे कृत्य करती है। वहां पर्याप्त प्रशासनिक और पुलिस इंतजाम नहीं किया गया, जिससे यह हिंसा हो सकी।”
पीडीए से घबराई भाजपा
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा, पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) से घबराई हुई है और अब तो भाजपा इसका नाम लेना भी भूल गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने समाजवादियों के विकास को रोकने का काम किया है और अब जमीनों पर कब्जा करने का काम भी कर रही है।
चुनाव में हार से घबराई भाजपा
अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया कि भाजपा मिल्कीपुर में अपने इंटरनल सर्वे में हार रही थी, इसलिए चुनाव को रोका गया। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता से कोई न्याय दिलाने की चिंता नहीं है और इस बार उपचुनाव में जनता उन्हें हराकर विदाई का रास्ता खोलेगी।
अखिलेश ने अंत में कहा कि भाजपा सभी संस्थाओं से खुद को ऊपर समझती है, लेकिन इस बार जनता हिसाब-किताब करेगी और सरकार को बदलने का काम करेगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.