राजनीति

करहल उपचुनाव: नेताजी को नमन कर नामांकन के लिए निकले लालू के दामाद तेज प्रताप

इटावा: करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने सोमवार को नेताजी मुलायम सिंह यादव को नमन करते हुए अपने नामांकन की प्रक्रिया शुरू की। पूर्व सांसद और लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप, जो सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भतीजे हैं, को इस उपचुनाव में सपा का प्रत्याशी बनाया गया है।
सोमवार सुबह तेज प्रताप यादव ने सैफई स्थित आवास पर हवन-पूजन किया और इसके बाद नेताजी मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद, उन्होंने अपने पिता रणवीर सिंह यादव की समाधि पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया। तेज प्रताप के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव सहित परिवार के कई सदस्य और सपा नेता मौजूद थे।
करहल सीट पर उपचुनाव की वजह
यह सीट तब खाली हुई जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद चुने गए। सपा ने अब अपने परिवार से तेज प्रताप यादव को इस सीट से मैदान में उतारा है। नामांकन के लिए तेज प्रताप यादव का काफिला सैफई से मैनपुरी के लिए रवाना हुआ, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से अपना नामांकन दाखिल किया।
अखिलेश और डिंपल यादव की उपस्थिति
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी, सांसद डिंपल यादव, भी मैनपुरी पहुंचेंगे। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव सहित कई पार्टी के प्रमुख नेता भी उपस्थित रहेंगे।
यह उपचुनाव समाजवादी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां पार्टी ने एकजुट होकर चुनाव जीतने की पूरी तैयारी कर ली है।

Related Articles

Back to top button