कानपुर – पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने वर्दी को दागदार करने वाले एक एसओ समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन पर चोरी का माल बेचने, व्यापारी से वसूली और छेड़खानी जैसे गंभीर आरोप हैं।
चोरी का सोना बेचने पर एसओ समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
बर्रा क्षेत्र में एक शिक्षिका के घर हुई 25 लाख की चोरी की जांच के दौरान, एक चोर को गिरफ्तार किया गया, जिसने चोरी का माल रेलबाजार स्थित एक सर्राफा व्यापारी के पास बेचा था। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करने के बाद बरामद जेवरात बेच दिए और एक लाख रुपये की घूस लेकर चोर को छोड़ दिया। इस मामले में एसओ रेलबाजार विजय दर्शन शर्मा, एक प्रशिक्षु दरोगा और दो हेड कांस्टेबल भी शामिल थे।
वसूली के आरोप में चौकी इंचार्ज पर एफआईआर दर्ज
घाटमपुर कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष चौधरी और एक प्रशिक्षु दरोगा ने मोमबत्ती व्यापारी से 60,000 रुपये वसूले। इस मामले की जांच एसीपी घाटमपुर रंजीत सिंह ने की, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला से छेड़खानी पर दरोगा निलंबित
रेलबाजार निवासी एक युवती, जो अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, उसे मुंबई से वापस लाते समय फेथफुलगंज चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह पर युवती के साथ छेड़खानी और अश्लीलता का आरोप लगा। पुलिस ने दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
गांजा तस्करों पर कार्रवाई न करने पर दरोगा पर गाज
चकेरी थाने की लालबंगला चौकी के प्रभारी आदर्श कुमार को गांजा तस्करों पर कार्रवाई न करने के आरोप में निलंबित किया गया है। विभाग अब इस मामले की अलग से जांच कर रहा है।
पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई
कमिश्नर ने दोषी पाए गए सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और उन पर विभागीय जांच चल रही है। गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश भी जारी किए गए हैं।