प्रयागराज: फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी के भीतर प्रत्याशी के नाम को लेकर गहन चर्चा चल रही है। खबरों के मुताबिक, भाजपा गंगापार की जिलाध्यक्ष कविता पटेल को इस सीट से उम्मीदवार बना सकती है। हालांकि, पूर्व विधायक दीपक पटेल और लंबे समय से फूलपुर में सक्रिय विक्रम सिंह पटेल के नाम भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं। इनमें से किसी एक नाम पर जल्द ही अंतिम मुहर लगने की संभावना है, क्योंकि नामांकन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है।
तीन नामों में किसे मिलेगा टिकट?
सूत्रों की मानें तो भाजपा नेतृत्व इन तीनों पटेल उम्मीदवारों—कविता, दीपक और विक्रम में से किसी एक को फूलपुर उपचुनाव के लिए मैदान में उतारने का मन बना रही है। पार्टी के अंदरखाने में कविता पटेल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। कविता पटेल, वर्तमान में भाजपा गंगापार की अध्यक्ष हैं और पार्टी संगठन में उनकी सक्रियता और लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें टिकट दिए जाने की प्रबल संभावना है।
हालांकि, पूर्व विधायक दीपक पटेल भी एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। दीपक पटेल करछना से विधायक रह चुके हैं और उनकी मां केशरी देवी पटेल फूलपुर से सांसद रह चुकी हैं। इससे उनके परिवार का फूलपुर में एक राजनीतिक आधार बना हुआ है। तीसरे उम्मीदवार विक्रम सिंह पटेल भी काफी समय से भाजपा से जुड़े हैं और फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता बनाए हुए हैं।
सपा और बसपा ने घोषित किए प्रत्याशी
भाजपा भले ही अभी तक अपने पत्ते न खोले हों, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को फिर से मैदान में उतारा है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मुज्तबा सिद्दीकी सपा के प्रत्याशी थे, लेकिन मामूली अंतर से भाजपा के प्रवीण सिंह पटेल से हार गए थे। वहीं, बसपा ने पहले शिवबरन पासी को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बाद में उनका टिकट काटकर हनुमानगंज के रहने वाले जितेंद्र कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।
भाजपा के पटेल उम्मीदवार की चर्चा
फूलपुर क्षेत्र में पटेल समुदाय का राजनीतिक दबदबा है, इसलिए भाजपा किसी पटेल उम्मीदवार को मैदान में उतारने की रणनीति पर काम कर रही है। इस बीच, राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि भाजपा कविता पटेल को ही अपना प्रत्याशी बना सकती है। पार्टी के उच्च स्तर पर यह निर्णय लिया जा सकता है, ताकि चुनाव में पटेल वोट बैंक को साधा जा सके।
नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक
उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है, और भाजपा जल्द ही अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाती है और फूलपुर उपचुनाव में मुकाबला किस दिशा में जाता है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.