उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में हेड कांस्टेबल की पत्नी और एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। इन घटनाओं के पीछे घरेलू कलह की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थलों पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
हेड कांस्टेबल की पत्नी ने की आत्महत्या
भिंड, मध्य प्रदेश के रहने वाले राजपाल, जो आगरा में यातायात पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं, अपनी पत्नी अनीता और बच्चों के साथ पिछले चार वर्षों से पुलिस लाइन के आवास में रह रहे थे। मंगलवार की रात उनके बेटे के बाहर जाने को लेकर घर में विवाद हुआ। पिता ने बेटे को बाहर जाने से रोका, जिससे माँ अनीता भी नाराज़ हो गईं। इस पर बेटा अपनी बहन के साथ मामा के घर चला गया। उसी बीच अनीता ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
नवविवाहिता ने की खुदकुशी
वहीं, टेढ़ी बगिया क्षेत्र में रहने वाली रुखसार नाम की महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, रुखसार की शादी चार महीने पहले इजरायल में हुई थी और कुछ दिन पहले वह मायके विद्या नगर आई हुई थीं। मंगलवार को रुखसार के पति भी आगरा आ गए थे, जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद के बाद रुखसार ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है।
संदिग्ध हालात में बीकॉम छात्रा की मौत
इसके अलावा, जगदीशपुरा के बालाजीपुरम क्षेत्र में 22 वर्षीय रीतू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रीतू बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा थीं और ट्यूशन भी पढ़ाती थीं। पुलिस को परिजनों द्वारा रात में सूचना दी गई थी। शुरुआती जांच में विषाक्त पदार्थ सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आत्महत्याओं के पीछे क्या वजहें थीं।