कन्नौज। कन्नौज के बहुचर्चित किशोरी दुष्कर्म कांड में एक नया अपडेट सामने आया है। पॉक्सो कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें तीन घंटे तक चली बहस के बाद मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव, नीलू यादव और पीड़िता की बुआ पर आरोप तय कर दिए गए हैं। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और 28 अक्टूबर को इस पर निर्णय सुनाए जाने की संभावना है।
पॉक्सो कोर्ट में आरोपों पर तीन घंटे तक चली बहस
जिला एवं सत्र न्यायालय में स्थित पॉक्सो कोर्ट में शुक्रवार को दाखिल चार्जशीट पर गहन बहस हुई। अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच तीन घंटे चली इस बहस में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने दुष्कर्म की धारा 65(1) और पुलिस की जांच पर आपत्ति जताई। अधिवक्ताओं का कहना था कि फोरेंसिक रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों में कमियां हैं, जबकि अभियोजन पक्ष का दावा था कि पुलिस ने आरोपों के समर्थन में पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं।
नवाब सिंह और बुआ पर लगे गंभीर आरोप
मामले के मुख्य आरोपी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, पर गंभीर दुष्कर्म के आरोप हैं। साथ ही, पीड़िता की बुआ पर भी समान धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। नीलू यादव पर साक्ष्य मिटाने का आरोप है। पुलिस ने 12 अगस्त को नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ 450 पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल की थी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक साक्ष्य शामिल हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी
कोर्ट में नवाब सिंह यादव, नीलू यादव और पीड़िता की बुआ की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। बचाव पक्ष ने उन्नाव और कन्नौज से चार अधिवक्ताओं को नियुक्त कर मामले को लेकर अपनी दलीलें पेश कीं। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य और गवाह मौजूद हैं, जो कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त होंगे।
28 अक्टूबर को फैसला सुनाए जाने की उम्मीद
विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) अलका यादव ने 28 अक्टूबर को मुकदमे का ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया है। मुकदमे के दौरान सभी साक्ष्यों को पेश किया जाएगा, जिसके आधार पर आरोपी को सजा देने का निर्णय लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत यह मुकदमा जल्द पूरा किया जाएगा और आरोपियों को कड़ी सजा सुनाई जा सकती है।
सजा पर जल्द फैसला आने की संभावना
भारतीय न्याय संहिता में किए गए बदलावों के चलते इस तरह के गंभीर मामलों में जल्द फैसले की उम्मीद की जा रही है। पुलिस की तरफ से साक्ष्यों की मजबूती के आधार पर नवाब सिंह यादव और अन्य आरोपियों को सजा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.