गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम से दर्दनाक खबर सामने आई है। सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में शुक्रवार देर रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसमें चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे और सभी बिहार के रहने वाले थे।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार रात करीब 2:00 बजे हुआ। मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां सो रहे चार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की पहचान नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। इनकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच थी और ये सभी लोग यहां किराए पर रह रहे थे।
बिहार से आए थे रोजगार की तलाश में
बताया जा रहा है कि चारों मृतक बिहार से रोजगार की तलाश में गुरुग्राम आए थे और एक गारमेंट कंपनी में टेलर के तौर पर काम कर रहे थे। इनमें से एक की शादी हो चुकी थी, और उसकी पत्नी और बच्चे दिवाली पर घर गए हुए थे।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मकान में सुरक्षा के क्या इंतजाम थे और आग के समय वहां मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया कैसी थी।
इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है, और प्रशासन ने आग के कारणों की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.