गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराया जाएगा, और कोई भी चिंता न करे।
अधिकारियों को सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर जानबूझकर कोई मामला लंबित रखा गया तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी और कड़ी कार्रवाई होगी। सीएम ने जमीन कब्जे की शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कदम उठाने का भी निर्देश दिया।
जनता के लिए योजनाओं का लाभ सुनिश्चित
आवास और अन्य जरूरतों की मांग लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि हर पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो लोग आवास से वंचित रह गए हैं, उन्हें पीएम या सीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
इलाज के लिए आर्थिक सहायता का आश्वासन
जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल से उपचार का अनुमान लेकर उसे शासन को भेजें। जरूरतमंदों की मदद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से की जाएगी।
गौसेवा का प्रदर्शन
मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर की गोशाला में भी पहुंचे, जहां उन्होंने अपने हाथों से गोवंश को गुड़ खिलाया और उनके स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल के निर्देश दिए। कुछ गोवंश को नाम से पुकारने पर वे दौड़ते हुए उनके पास आए, जिन्हें मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक दुलारा।
मुख्यमंत्री के इन निर्देशों से जनता में उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से किया जाएगा और शासन का सहयोग सभी जरूरतमंदों को मिलेगा।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.