मनोरंजन
पंजाब की रेचल ने रचा इतिहास: जीता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब

पंजाब की बेटी रेचल गुप्ता ने विदेश में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल में रेचल ने फिलीपींस की मॉडल को पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया। जालंधर की रहने वाली रेचल ने थाईलैंड के बैंकॉक में हुए इस आयोजन में अपनी खूबसूरती और प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश के लिए नया इतिहास रचा है।
रेचल का अब तक का सफर
20 वर्षीय रेचल गुप्ता का परिवार जालंधर के अर्बन एस्टेट में रहता है। इससे पहले भी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा किया था। दो साल पहले पेरिस में आयोजित मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड प्रतियोगिता में उन्होंने पोलैंड की वेरोनिका नोवाक के साथ ताज साझा कर खिताब जीता था। उस प्रतियोगिता में 60 देशों की 60 मॉडल्स ने हिस्सा लिया था, और रेचल ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया था।




