पटना: बिहार की राजनीति में आज बड़ा मोड़ आया जब दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण की। राबड़ी देवी के आवास पर ओसामा और उनकी मां हीना शहाब को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने पार्टी का हिस्सा बनाया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने ओसामा को अपने पिता लालू प्रसाद के जीवन पर आधारित किताब और पार्टी का गमछा देकर उनका स्वागत किया।
पुराने रिश्ते फिर से जुड़े, तेजस्वी का बयान
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा, “ओसामा और उनके परिवार से राजद का पुराना और मजबूत रिश्ता है। आज हम सभी एकजुट हुए हैं और संकल्प लिया है कि सांप्रदायिक ताकतों को दूर भगाकर पार्टी को मजबूत बनाएंगे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ओसामा आगामी चुनाव में राजद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
समर्थकों का जोश और लालू से मुलाकात
रविवार सुबह से ही राबड़ी आवास के बाहर राजद और ओसामा के समर्थकों का जमावड़ा देखा गया। ओसामा के पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ और “जिंदाबाद” के नारे लगे। सदस्यता ग्रहण से पहले ओसामा अपनी मां हीना शहाब के साथ राबड़ी आवास पहुंचे, जहां लालू यादव से मुलाकात के दौरान ओसामा ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मुलाकात में चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिससे दोनों परिवारों का संबंध और भी मजबूत होता दिखा।
लोकसभा टिकट विवाद और ओसामा की उम्मीदवारी
शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके परिवार का राजद से संबंध कमजोर पड़ गया था। 2019 लोकसभा चुनाव में हीना शहाब को राजद का टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद उन्होंने सीवान से निर्दलीय चुनाव लड़ा और हार गईं। अब, ओसामा शहाब आगामी विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, जिससे राजद को सीवान और आसपास के क्षेत्रों में फिर से अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका मिलेगा।
तेजस्वी यादव के इस दांव के बाद राजद में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है, और पार्टी को उम्मीद है कि इससे न केवल सीवान बल्कि पूरे बिहार में उसका प्रभाव बढ़ेगा।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.