महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता धीरज देशमुख के समर्थन में प्रचार करते हुए बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने रविवार की रात एक रैली को संबोधित किया और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। लातूर में अपने छोटे भाई धीरज के लिए प्रचार करते हुए रितेश ने कहा कि “लोग दावा करते हैं कि उनका धर्म खतरे में है, लेकिन वास्तव में उनकी पार्टी खतरे में है।”
रितेश ने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि कर्म ही धर्म है। जो ईमानदारी से अपना काम करता है, वही धर्म का पालन कर रहा है। धर्म की जरूरत उन्हें होती है जो काम नहीं करते। जो यह दावा करते हैं कि उनका धर्म खतरे में है, असल में उनकी पार्टी खतरे में है। उन्हें कह दीजिए कि हम अपने धर्म की रक्षा कर लेंगे, आप पहले विकास पर बात कीजिए।”
रैली में उन्होंने राज्य के बढ़ते बेरोजगारी के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि “पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं, और उन्हें रोजगार देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।” इसके साथ ही, उन्होंने किसानों की समस्या पर भी ध्यान दिलाते हुए कहा कि किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा।
गौरतलब है कि धीरज देशमुख का मुकाबला भाजपा के रमेश कराड से है, और रितेश ने अपने भाई के लिए लोगों से समर्थन और वोट की अपील की।