क्राइम

इटावा में कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों के शव बरामद, आत्महत्या का प्रयास करते पिता को पुलिस ने रोका

सार: उत्तर प्रदेश के इटावा में सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा की पत्नी और तीन बच्चों के शव उनके घर में मिले। मुकेश ने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन जीआरपी ने उन्हें रेलवे ट्रैक से पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह का कारण बताया गया है।
विस्तार: इटावा के मोहल्ला लालपुरा में सोमवार रात सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा की पत्नी रेखा (45), बड़ी बेटी भाव्या (19), काव्या (17), और बेटे अभीष्ट (13) के शव बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, मुकेश ने पत्नी और बेटी के फोन पर एक स्टेटस अपडेट किया जिसमें उन्होंने सभी के मरने की जानकारी दी। इसके बाद वह खुद आत्महत्या करने के लिए इटावा जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक पर चले गए, जहां जीआरपी ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया।

कैसे हुई घटना का खुलासा: मुकेश के पकड़े जाने पर घटना का खुलासा हुआ। जब पुलिस उनके घर पहुंची, तो वहां ताले लगे मिले। ताला तोड़ने पर कमरे में रेखा, भाव्या और अभीष्ट के शव बरामद हुए, जबकि ऊपर के कमरे में काव्या का शव मिला। इस घटना के बाद परिवार और मोहल्ले में शोक का माहौल बन गया।
पारिवारिक कलह बनी आत्महत्या का कारण: मुकेश ने पूछताछ में बताया कि पारिवारिक तनाव के चलते पत्नी और बच्चों ने जहर खा लिया और वह भी आत्महत्या करने जा रहे थे। पुलिस ने फिलहाल मुकेश को हिरासत में लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया सभी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।
मृतकों का विवरण और जांच: मुकेश के बड़े भाई ने बताया कि बेटी भाव्या दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी और अगले दिन दिल्ली लौटने वाली थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने रात में जांच की और साक्ष्य जुटाए। घटना के बाद पुलिस द्वारा इलाके में शोक संतप्त परिजनों से भी बातचीत की गई, लेकिन अभी तक घटना का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Related Articles

Back to top button