समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुंदरकी में एक जनसभा के बाद आजम खां के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की, जो उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटरों को साधने का एक अहम कदम माना जा रहा है। अखिलेश ने आजम खां के परिजनों से मिलकर यह संदेश देने की कोशिश की कि सपा और मुलायम सिंह का परिवार आजम के साथ है और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
अखिलेश-आजम के बीच टिकट बंटवारे को लेकर मतभेद
पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव और आजम खां के बीच मतभेद सामने आए थे। मुरादाबाद मंडल में प्रत्याशियों के चयन से पहले अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में बंद आजम खां से मुलाकात की थी। आजम ने अखिलेश को रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया और मुरादाबाद सीट से बिजनौर की पूर्व विधायक रुचिवीरा को उम्मीदवार बनाने की सिफारिश की थी, जिसे अखिलेश ने नहीं माना। इसके बाद आजम के समर्थकों ने रामपुर में चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की।
अखिलेश ने आजम की पसंद को दरकिनार करते हुए दिल्ली पार्लियामेंट्री स्ट्रीट की मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी को रामपुर से उम्मीदवार घोषित किया था। इसी तरह मुरादाबाद से एसटी हसन को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन बाद में अखिलेश ने उनका टिकट काटकर रुचिवीरा को प्रत्याशी बना दिया।
रिश्तों में तनाव के बावजूद समर्थन का आश्वासन
कुंदरकी में जनसभा के बाद अखिलेश यादव ने आजम खां के घर जाकर उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अदीब आजम से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सपा सरकार बनने पर आजम के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। इस मौके पर अखिलेश ने जोर देकर कहा कि सपा आजम खां के साथ अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़ रही है और यह लड़ाई न्याय मिलने तक जारी रहेगी।
मुस्लिम समुदाय में सपा की स्थिति को मजबूत करने की कोशिश
अखिलेश के इस दौरे को मुस्लिम समुदाय को यह संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी आजम खां के समर्थन में खड़ी है। उन्होंने जनसभा में जौहर विश्वविद्यालय और आजम खां का भी जिक्र किया, और कहा कि भाजपा ने आजम को परेशान करने के लिए साजिश रची है। अखिलेश का यह दौरा सपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे वे मुस्लिम वोटों को एकजुट रखने का प्रयास कर रहे हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.