[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » नोएडा में झुग्गियों और कार में आग: बहलोलपुर में कई झुग्गियां जलकर राख

नोएडा में झुग्गियों और कार में आग: बहलोलपुर में कई झुग्गियां जलकर राख

नोएडा के बहलोलपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं। वहीं, सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के पास यमुना पुल पर एक सीएनजी कार में धमाका होने से आग भड़क गई। दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बहलोलपुर में हनुमान मंदिर के पास लगी आग
सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर में हनुमान मंदिर के पास बुधवार सुबह झोपड़ियों में आग लग गई। नोएडा अग्निशमन विभाग के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिलते ही पांच दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। दमकल कर्मियों ने एक घंटे में आग को बुझा लिया। बताया गया कि आग झोपड़ियों के पास पड़े कूड़े में फैलने के कारण और भड़क गई थी।
यमुना पुल पर सीएनजी कार में धमाका
मंगलवार रात को सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के यमुना पुल के पास एक सीएनजी कार में धमाका होने से आग लग गई। दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। धमाके की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
धुआं और दहशत, पुलिस भी मौके पर पहुंची
आग के कारण आसपास का इलाका धुएं से भर गया था, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना और चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
झुग्गियों में आग की घटनाओं पर लोगों ने जताई चिंता
इस घटना के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर झुग्गियों में आग लगने की घटनाओं पर दुख और चिंता व्यक्त की। हर साल झुग्गियों में लगने वाली आग और अनियंत्रित बसावट को लेकर प्रशासन की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए। लोगों ने प्रशासन के लचर रवैये की आलोचना करते हुए झुग्गी क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम की मांग की।
Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com