श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी इलाके कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। यह 24 घंटे के भीतर दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले, मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया था।
मुठभेड़ कुलगाम जिले के बदीमर्ग इलाके में जारी है, जहां आतंकियों और सेना के बीच तीव्र गोलीबारी हो रही है। इस मुठभेड़ से पहले कुपवाड़ा जिले के नागमर्ग क्षेत्र में सेना ने तीन से पांच आतंकियों को घेर लिया था। नागमर्ग, जिला बांदीपोरा और एलओसी से सटा हुआ है, जहां आतंकियों की घुसपैठ की संभावना हमेशा बनी रहती है।
कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकियों द्वारा इस क्षेत्र का इस्तेमाल बांदीपोरा, सोपोर, गांदरबल और श्रीनगर के रास्ते दक्षिण कश्मीर जाने के लिए किया जाता है। इन रास्तों का इस्तेमाल कर आतंकवादी कश्मीर के भीतर अपने ऑपरेशंस को जारी रखते हैं।
सुरक्षाबलों ने शुरू किया अभियान
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को नागमर्ग क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद तड़के ही सेना ने व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों को ऊंचाई वाले इलाकों में छिपे होने का संदेह है। इस ऑपरेशन के लिए कुपवाड़ा की तरफ से एक और बांदीपोरा के रुबांदीपोर क्षेत्र से एक और दस्ता भेजा गया है ताकि आतंकियों को घेरा जा सके।
सुरक्षा बलों का कहना है कि ऑपरेशन जारी रहेगा और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.