विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत की राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रही है, ऐसे समय में भारत की स्थिरता और प्रगति पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। जयशंकर ने यह बात एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में कही।
‘तीसरी बार सत्ता में आना लोकतंत्र में दुर्लभ’
जयशंकर ने कहा, “एक लोकतांत्रिक देश में लगातार तीसरी बार सरकार का निर्वाचित होना साधारण बात नहीं है। यह भारत की राजनीतिक स्थिरता का प्रमाण है। जब दुनिया के कई देश राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहे हैं, भारत इस मामले में एक मजबूत उदाहरण बनकर उभरा है।”
भारत की आर्थिक प्रगति पर दुनिया की निगाहें
विदेश मंत्री ने कहा, “भारत की 7-8 प्रतिशत की विकास दर को लेकर पूरी दुनिया उत्साहित है। जहां कई देशों को इस विकास दर को हासिल करने में कठिनाई हो रही है, वहीं भारत में व्यापार और निवेश को लेकर बड़ा भरोसा दिखाया जा रहा है। कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भारत में भारी निवेश कर रही हैं।”
अमेरिका और चीन पर टिप्पणियां
-
अमेरिकी चुनाव: जयशंकर ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की वापसी अमेरिकी जनता की चिंताओं और प्राथमिकताओं को स्पष्ट करती है। अमेरिकी नागरिक वैश्वीकरण के प्रभावों से असंतुष्ट दिख रहे हैं।
-
चीन के साथ तनाव: विदेश मंत्री ने कहा कि जब भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आए थे, तो सरकार ने बातचीत के जरिए तनाव को कम किया।
भारत के लिए वैश्विक तैयारी की जरूरत
जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “भारत को वैश्विक कार्यस्थल के लिए तैयार रहना होगा। देश को इलेक्ट्रॉनिक चिप, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्वच्छ और हरित प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और अंतरिक्ष क्षेत्र में अग्रणी बनने की आवश्यकता है। साथ ही, सड़कों और परिवहन के नए युग के लिए भी हमें तैयार रहना होगा।”
भारत की स्थिरता और प्रगति पर भरोसा
जयशंकर के अनुसार, वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में भारत का लोकतंत्र और विकास एक प्रेरणा स्रोत है। भारत की प्रगति न केवल घरेलू विकास का संकेत है, बल्कि यह वैश्विक निवेश और साझेदारी के लिए भी नए रास्ते खोल रही है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.