शनिवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सहसों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा एक अनोखे अंदाज में चर्चा का विषय बन गई। भाजपा कार्यकर्ता बुलडोजर पर सवार होकर सभा स्थल पहुंचे और “बुलडोजर बाबा जिंदाबाद” के नारे लगाए। सभा में बुलडोजर आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे कार्यकर्ता
नगर निगम वार्ड नंबर 25 के पार्षद सियाराम मौर्या ने बताया कि यह जनसभा उनके वार्ड में हो रही थी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार इस इलाके में आ रहे थे। इस मौके को खास बनाने के लिए एक हजार से अधिक कार्यकर्ता बुलडोजर और डीजे लेकर सभा स्थल पहुंचे।
दीपक पटेल के समर्थन में जनसभा
सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनता से भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील की।
बुलडोजर: कानून और विकास का प्रतीक
सभा स्थल पर बुलडोजर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शासन शैली का प्रतीक माना गया। योगी सरकार में बुलडोजर, कानून व्यवस्था और अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती का प्रतीक बन चुका है।
कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर
बुलडोजर और डीजे के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बना दिया। “बुलडोजर बाबा जिंदाबाद” के नारों ने सभा स्थल पर जोश भर दिया।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.