प्रयागराज, 22 नवंबर 2024: महाकुंभ मेले के दौरान इस बार भारतीय रेलवे की तैयारी जबरदस्त है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जानकारी दी कि महाकुंभ-2025 के दौरान कुल तीन हजार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही लंबी दूरी की 700 से अधिक ट्रेनें भी मेले में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी।
रेलमंत्री ने पत्र में उल्लेख किया है कि इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा, मेला अवधि में प्रयागराज क्षेत्र से गुजरने वाली दस हजार नियमित ट्रेनों का भी संचालन जारी रहेगा। कुल मिलाकर महाकुंभ के दौरान रेलवे करीब 13,017 ट्रेनों का संचालन करेगा, जो कि 2019 के कुंभ के दौरान 5,694 ट्रेनों की तुलना में लगभग दोगुना अधिक है।
इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार: 4,500 करोड़ की परियोजनाएं
पत्र में रेलमंत्री ने बताया कि महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रयागराज क्षेत्र में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की आधारभूत संरचनाओं पर काम चल रहा है। इनमें फ्लाईओवर, अंडरपास और यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं। ये परियोजनाएं मेला के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए की जा रही हैं।
लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन
इस बार खास बात यह है कि रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों का भी संचालन करने का निर्णय लिया है। पहले के कुंभ मेले में ज्यादातर ट्रेनों का संचालन कम दूरी पर ही किया गया था, लेकिन इस बार गुवाहाटी, मुंबई, नागपुर, पुणे, सिकंदराबाद, चेन्नई, हावड़ा, पटना, रांची और कई अन्य बड़े शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
इन ट्रेनों का संचालन उन श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा जो दूर-दराज के इलाकों से महाकुंभ में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।
महाकुंभ में स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट में ये बड़े शहर भी शामिल
महाकुंभ के दौरान निम्नलिखित शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी:
-
गुवाहाटी, मुंबई सीएसटी, नागपुर, पुणे, सिकंदराबाद, गुंटूर, नांदेड़, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, पुरी, संबलपुर, कन्याकुमारी, त्रिरुवनंतपुरम, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा, डाॅ. अंबेडकर नगर, अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा, रांची, पटना, गया, रक्सौल, सहरसा, बेलागवी, मैसूर, और कई अन्य शहर शामिल हैं।
इस पहल से यह सुनिश्चित होगा कि महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई कठिनाई न हो, और वे आसानी से पुण्य स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच सकें।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.