महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने प्रचंड जीत दर्ज की है। 288 में से 221 सीटों पर बढ़त के साथ कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (MVA) लगभग सिमट गई है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘एक हैं तो सेफ हैं! मोदी है तो मुमकिन है!’
बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे दिए थे। इस जीत से बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है।

Leads/Wins223
BJP+

Leads/Wins56
CONG+

Leads/Wins9
शिवसेना यूबीटी का दावा: ‘चुनावी नतीजों में साजिश’
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने चुनाव परिणामों पर सवाल उठाते हुए इसे ‘मराठी मानुष’ और किसानों का जनादेश न बताते हुए गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘पैसे का इस्तेमाल हुआ है। यह जनभावना के खिलाफ है।’

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.