कैला देवी क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोर को सोशल मीडिया पर हिंसा से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया। किशोर ने इंस्टाग्राम पर संभल बवाल को लेकर एक भड़काऊ पोस्ट की थी, जो साइबर सेल की निगरानी में आ गई।
क्या है मामला?
-
किशोर ने संभल हिंसा को लेकर एक पोस्ट साझा की थी, जिसे साइबर सेल ने चिन्हित किया।
-
कैला देवी थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने किशोर को हिरासत में लिया।
-
शांतिभंग की कार्रवाई के तहत उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
-
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने अपील की है कि माता-पिता अपने बच्चों को आपत्तिजनक पोस्ट न करने के लिए समझाएं।
हिंसा में उपद्रवियों की पहचान जारी
संभल हिंसा के बाद पुलिस ने 100 से अधिक उपद्रवियों की पहचान कर उनके पोस्टर जारी किए हैं।
-
वीडियो, सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन कैमरों और मीडिया तस्वीरों के जरिए पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त की है।
-
पोस्टर शहर के चौराहों पर भी लगाए जाएंगे।
-
डीएम ने हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करने के आदेश दिए हैं।
ताबड़तोड़ दबिश और कार्रवाई
-
पुलिस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में दबिश देकर कई लोगों को हिरासत में लिया।
-
गिरफ्तार उपद्रवियों से नकाबपोश आरोपियों की पहचान कराई जा रही है।
-
हिंसा में पुलिस वाहन और निजी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा।
नुकसान की भरपाई की प्रक्रिया
-
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सरकारी और निजी संपत्तियों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
-
फूंके गए वाहनों का रिकॉर्ड चेक कर परिवहन विभाग रिपोर्ट तैयार कर रहा है।
-
रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों से वसूली की जाएगी।
शहर में तनावपूर्ण शांति
-
एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी मुनिराज जी, और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रभावित क्षेत्रों में शांति बनाए रखने की अपील की।
-
इंटरनेट सेवाएं अब तक बहाल नहीं हो पाई हैं।
-
प्रशासन ने उपद्रवियों की सूचना देने वालों को इनाम देने का आश्वासन दिया है।
संभल हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन उपद्रवियों पर शिकंजा कसने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। जनता से अपील की गई है कि वह अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट से बचें और शांति बनाए रखें।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.