कानपुर देहात के मूसा नगर थाना क्षेत्र में एक स्टाफ नर्स के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। आरोप है कि दो महिलाओं और दो पुरुषों ने स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही महिला को रास्ते में रोक लिया और उसे झाड़ियों में ले जाकर बंधक बना लिया। वहां उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया। न केवल इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया, बल्कि महिला की नकदी और मोबाइल भी छीन लिए।
आरोपियों ने महिला के अंदरुनी अंग में मिर्ची डालकर भागे
महिला का आरोप है कि जब उसने चीख-पुकार की, तो आरोपियों ने उसके अंदरुनी अंगों में मिर्ची डाल दी, जिससे उसकी हालत और भी गंभीर हो गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। महिला की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी उन्हें देख डराने-धमकाने के बाद भाग गए।
घटना के बाद महिला को अस्पताल भेजा गया
ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से जानकारी ली। महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पिछले विवाद से जोड़कर मामला बताया जा रहा है
ग्रामीणों में चर्चा है कि महिला नर्स के पति के साथ कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, और महिला ने नर्स को देख लेने की धमकी दी थी। माना जा रहा है कि उसी विवाद का बदला लेने के लिए यह पूरी घटना अंजाम दी गई है।
पुलिस का बयान
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पीड़िता का इलाज चल रहा है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है, लेकिन महिलाओं के बीच मारपीट की बात सामने आई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।