
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। सांसद के निजी व्हाट्सएप नंबर पर यह संदेश भेजा गया, जिसमें लिखा गया है कि उनके पास सिर्फ 24 घंटे का समय है। संदेश में कहा गया,
“आज तुम्हारा आखिरी दिन है। हमारे साथी तुम्हारे पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे।”
पाकिस्तान से आया धमकी भरा मैसेज?
धमकी देने वाले ने +92 336 0968377 नंबर से संदेश भेजा है, जिसे पाकिस्तान का बताया जा रहा है। संदेश के साथ सात सेकंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी भेजा गया है। इस घटना के बाद से पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिक्योरिटी चेकिंग के बाद ही किसी को उनसे मिलने की इजाजत दी जा रही है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी उनके पीए के व्हाट्सएप पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे।
धमकी में कहा गया:
“तुम्हारी हत्या की तैयारी मुकम्मल है। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। अपनी जिंदगी का आखिरी दिन एन्जॉय कर लो।”
धमकी में लॉरेंस गैंग ने यह भी लिखा कि उन्हें “हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई और उनकी टीम” की तरफ से दिया जा रहा है।
कौन हैं पप्पू यादव?
- पप्पू यादव का असली नाम राजेश रंजन है।
- 1990 के दशक में उन्होंने राजनीति में कदम रखा।
- वह 1991, 1996, 1999, 2004, 2014, और 2024 में लोकसभा के लिए चुने गए।
- उन्होंने चार बार निर्दलीय चुनाव जीता है और वह आरजेडी और समाजवादी पार्टी से भी जुड़े रहे हैं।
- पप्पू यादव को एक बाहुबली नेता माना जाता है।
- हाल ही में, उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते हुए कहा था,
“मुझे 2 मिनट दीजिए, मैं उन्हें खत्म कर सकता हूं।”
पुलिस और प्रशासन अलर्ट
इस ताजा धमकी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सांसद के आवास और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है। पूर्णिया एसपी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और धमकी देने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है|
पप्पू यादव जैसे चर्चित नेता को मिल रही लगातार धमकियां राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए चिंता का विषय हैं। पुलिस की जांच इस बात पर निर्भर करेगी कि क्या धमकी सच में लॉरेंस गैंग से जुड़ी है या यह किसी अन्य साजिश का हिस्सा है।



