शादी से वापस लौट थी युवती- मनचलों ने गली में खींचा, कांट लिए होंठ

गोरखपुर: गोरखपुर में अपने भाई और मामा के साथ शादी में जयमाल की रश्म में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रही युवती को रास्ते में एक गली में जबरन खींच कर उसके साथ छेड़खानी करने और होठों को काट कर लहुलुहान करने वाले दो मनचले युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवती के भाई ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि परिवार के साथ गीडा थाना क्षेत्र के नगवां में एक शादी में शामिल होने गए थे। जयमाल की रश्म खत्म होने के बाद वह अपनी बहन और मामा के साथ घर वापस लौट रहे थे।
रास्ते में एक गली में नगवां गांव के निवासी दो मनचले युवकों कृपाशंकर और रोलू उर्फ मनीष सिंह ने उनकी बहन को पीछे से खींच लिया और छेड़खानी करने लगे तथा उसके होंठों को काट कर लहुलुहान कर दिया।
महिला अपराध से जुड़े मामले में थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 462/2024 में बीएनएस की धाराओं 74,118(1) में महिला की लज्जा भंग करने और चोट पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।


